पर्यटन उद्योग, कारोबारियों व कार्मिकों को बड़ी राहत

पर्यटन उद्योग, कारोबारियों व कार्मिकों को  बड़ी राहत
   कोरोना संकट काल में लोकडौन से परेशानहाल प्रदेश के पर्यटन उद्योग , इससे जुड़े कारोबारियों और कर्मचारियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है।मंत्रिमंडल ने तय किया कि पर्यटन महकमे और अन्य विभागों में पर्यटन व्यवसाय में पंजीकृत। में कार्यरत 2.15 लाख और ऑटो, ई-रिकशा में पंजीकृत 27 हजार कर्मचारियों समेत कुल 2.43 लाख कर्मिकों को एकमुश्त एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत लिए गए ऋण पर अप्रैल से जून माह तक ब्याज नही देना होगा। पर्यटन व्यवसायियो को वार्षिक जल मूल्य वृद्धि में राहत देते हुए छह फीसदी की छूट देने का निर्णय लिया है।इसीतरह तकरीबन दो लाख परिवहन व्यवसायियो को वाहन के परमिट और मोटर यान कर में छूट देने पर मुहर लगाई गई। 
 त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल की गुरुवार को 14 बिन्दुओ पर निर्णय लिया गया। सरकार के प्रवक्ता व मदन कौशिक ने बताया कि मंत्रिमंडल ने लोकडौन अवधि में पर्यटन, परिवहन और शराब के  कारोबारियों को राहत दी है। पर्यटन विभाग और अन्य विभागों में संभंधित 82579 पंजीकृत इकाइयों में 215116 कार्मिक कार्यरत है। पर्यटन छेत्र में कार्यरत परिवहन व्यवसाय से जुड़े ऑटो व ई-रिकशा के पंजीकृत 27239 कार्मिक है। इन सभी को एक हज़ार रुपये प्रति कॉमिक एकमुश्त सहायता डीबी टी से दी जाएगी। वभाग की और से राफ्टिंग गाइड आदि को करीब 35 लाख की एकमुश्त सहायता दी जाएगी।


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की