पर्यटन उद्योग, कारोबारियों व कार्मिकों को बड़ी राहत
पर्यटन उद्योग, कारोबारियों व कार्मिकों को बड़ी राहत
कोरोना संकट काल में लोकडौन से परेशानहाल प्रदेश के पर्यटन उद्योग , इससे जुड़े कारोबारियों और कर्मचारियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है।मंत्रिमंडल ने तय किया कि पर्यटन महकमे और अन्य विभागों में पर्यटन व्यवसाय में पंजीकृत। में कार्यरत 2.15 लाख और ऑटो, ई-रिकशा में पंजीकृत 27 हजार कर्मचारियों समेत कुल 2.43 लाख कर्मिकों को एकमुश्त एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत लिए गए ऋण पर अप्रैल से जून माह तक ब्याज नही देना होगा। पर्यटन व्यवसायियो को वार्षिक जल मूल्य वृद्धि में राहत देते हुए छह फीसदी की छूट देने का निर्णय लिया है।इसीतरह तकरीबन दो लाख परिवहन व्यवसायियो को वाहन के परमिट और मोटर यान कर में छूट देने पर मुहर लगाई गई।
त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल की गुरुवार को 14 बिन्दुओ पर निर्णय लिया गया। सरकार के प्रवक्ता व मदन कौशिक ने बताया कि मंत्रिमंडल ने लोकडौन अवधि में पर्यटन, परिवहन और शराब के कारोबारियों को राहत दी है। पर्यटन विभाग और अन्य विभागों में संभंधित 82579 पंजीकृत इकाइयों में 215116 कार्मिक कार्यरत है। पर्यटन छेत्र में कार्यरत परिवहन व्यवसाय से जुड़े ऑटो व ई-रिकशा के पंजीकृत 27239 कार्मिक है। इन सभी को एक हज़ार रुपये प्रति कॉमिक एकमुश्त सहायता डीबी टी से दी जाएगी। वभाग की और से राफ्टिंग गाइड आदि को करीब 35 लाख की एकमुश्त सहायता दी जाएगी।
Comments
Post a Comment