कोरोना वॉरियर कॉन्स्टेबल संजय गुर्जर की पत्नी को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले कोरोना वॉरियर कॉन्स्टेबल संजय गुर्जर की पत्नी को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा। 5 मई को संजय गुर्जर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी वो देहरादून के प्रेमनगर थाने में कार्यरत थे।उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी  श्रीमती प्रियंका को सम्मान राशि के तौर पर ये चेक दिया गया है,साथ ही परिवार की हर सम्भव मदद का भी आश्वासन दिया गया है।आपको बता दें कि कॉन्स्टेबल संजय गुर्जर के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा एक बेटी भी है जो तीसरी कक्षा में पढ़ती है,संजय गुर्जर की मौत के बाद अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डीआईजी देहरादून को निर्देश दिए है कि जल्द ही प्रियंका की पुलिस विभाग में नियुक्ति की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाय। 


गौरतलब है कि राज्य सरकार के निर्देश पर कोरोना योद्धाओं की जीवन क्षति पर सम्मान राशि के तौर पर 10 लाख रुपये देने का प्रावधान किया गया है।


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की