केन्द्र सरकार के इशारे पर राजनैतिक द्वेष की भावनाओं के कारण जो झूठा मुकदमा दर्ज किया
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज जिला मुख्यालय नई टिहरी सहित जनपद के विभिन्न स्थानों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा कर्नाटक में राजनीतिक द्वेष की भावना से दर्ज किये गई मुकदमे के विरोध में सांकेतिक धरना दिया गया । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज पूरे जनपद भर में अपने अपने आवासों ओर कार्यालयों में धरना देकर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी द्वारा केन्द्र सरकार के पीएम केयर फण्ड का लेखा-जोखा मांगे जाने पर कर्नाटक में गया है उसकी हम निंदा करते है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय गुनसोला ने कहा कि यह प्रतीत होता है कि केंद्र सरकार अपनी दमनकारी नीतियों के तहत विपक्षी नेताओं को झूठे मुकदमे में फँसाने की कार्यवाही कर रही है। जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। जिला पंचायत सदस्य संगठन के अध्यक्ष जयवीर सिंह रावत ने कहा कि हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि श्रीमती सोनिया गांधी जी पर लगाए गए मुकदमें को तत्काल वापस किया जाए ।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कुलदीप सिंह पवार नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल चंबा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद डोभाल महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव श्रीमती लखपति पोखरियाल अनुसूचित जाति के नेता श्री बिजल दास उपस्थित थे। वहीं अपने आवास पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शांति प्रसाद भट्ट , PCC सदस्य नरेन्दर चंद रमोला ,प्रदेश सचिव मुसर्रफ अली, अनुरुदय नेगी,भिलंगना के पूर्व प्रमुख धनीलाल साह,राज्यन्दोलनकारी नेता नरेंद्र सिंह राणा,आई टी के मुर्तजा बेग,असद आलम,महिला कांग्रेस अध्यक्ष दर्शनी रावत,आशी रावत, नीमा नेगी,संगीता नौटियाल,भिलंगना ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी,रामगढ़ के भरत बुटोला,चमियाला से प्यार सिंह बिष्ट,दिनेश कृशाली,दिनेश लाल सहित जनपद के वरिष्ठ नेताओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिया गया ओर कहा कि केन्द्र सरकार आम जनमानस की भावनाओं को दबाने का प्रयास कर रही है। धरना स्थलों पर कार्यकर्ताओं द्वारा सामाजिक दूरियों का पालन किया गया।
Comments
Post a Comment