बदहाल इंतजाम

बदहाल इंतजाम ----उतराखण्ड प्रदेश में  बाहर से आ रहे प्रवासियों को कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार उन्हे कुछ समय के लिए कवारंटीन  कर रही है। सरकार चाहती है कि जब तक इन लोगों की रिपोर्ट नहीं आती जब तक इन लोगों को उनके परिजनों से दूर ही रखा जाये ।इसलिए कवारंटीन केंद्र बनाये गये हैं। लेकिन सरकार इन केंद्रोंपर किसी भी प्रकार की कोई सुविधा मुहैया नहीं कर रहीं हैं। कही रहने की व्यवस्था ठीक नहीं है लोग अपनी ही चादर जमीन पर डालकर पडने पर मजबूर है ।उनको हमेशा खतरा रहता है कि रात में सोते समय कोई जहरीला जानवर न काट ले और न ही इन लोगों को सही खाना ही मिल रहा है। कुछ लोगों को तो अपने घरवालों के लिए घर से ही खाना लाना पड रहा है। सरकार ने जो   मैनयू तैयार किया है उसमें नाश्ता में अलग अलग दिनों में चाय के साथ केला, दलिया या ब्रेड आदि दिया जाता है। दोपहर के खाने में दाल रोटी चावल सब्जी दी जानी चाहिए। शाम को चाय के साथ बिस्कुट या समोसा दिया जाता है लेकिन धरातल पर ऐसा नहीं है। कांग्रेसी सरकार को इन सभी बातों से प्रदेश सरकार को अवगत कराती हैं। जैसे कि पूर्व सीएम श्री हरीश रावत जी ने सोमवार को रात फेसबुक पर लाइव आकर राज्य में कवारंटीन केंद्रों पर सामने आ रही अव्यवस्थाओं और उनसे प्रवासियों को हो रही दिक्कतों पर चिंता जताई। उन्होंने कई ओर जगह भी गिनाई जहाँ लोगों को ऐसी ही दिक्कतोंका सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि सरकार तुरंत इस तरफ ध्यान दे। उन्होंने कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों,विधायकगण एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे भी इन कवारंटीन पर जाकर वयवस्थाओ का जायजा ले । कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने भी कहा है कि सभी कांग्रेसी नेताओं के द्वारा सरकार को जो सुझाव दिए जाते हैं सरकार उनकों एक सिरे से दरकिनार कर देतीं हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में अब हालात ओर भी खराब होनेकी कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि कवारंटीन करने का कार्य गांव के प्रधानो पर छोड़ दिया है। और सरकार प्रधानो को एक रूपये तक नहीं दे रही है।


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की