आजादी के नायक स्वर्गीय आशा राम सैनी को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
आजादी के नायक स्वर्गीय आशा राम सैनी को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
रुड़की -महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय आसाराम सैनी की 29 वी पुण्यतिथि उनके गांव जलालपुर डाडा में कोरोना संकट के चलते बहुत ही सीमित और सादगी पूर्ण ढंग से मनाई गई। क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ममता राकेश समेत ग्राम तथा परिवार के गिने-चुने लोगों ने उनकी समाधि स्थल पर पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हवन किया तथा उसके बाद समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वर्गीय आशा राम सैनी का भावपूर्ण स्मरण किया गया। क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ममता राकेश, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति (हरिद्वार) की कार्यकारिणी के सदस्य धीरेंद्र कुमार सैनी व अन्य पारिवारिक सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान कर उनके राष्ट्र के प्रति योगदान की चर्चा की।विधायक श्रीमती ममता राकेश ने कहा कि देश सदैव स्वर्गीय आशा राम सैनी का ऋणी रहेगा,जिन्होंने देश के लिए यातनाएं झेली थी।उन्होंने कहा कि हमें उनके सपनों के भारत का निर्माण करने के लिए उनके पदचिन्हों पर चलना होगा । साथ ही हमें आपस मे भाईचारे की भावना को मजबूत करते हुए इस देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का योगदान करना चाहिए। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता एवं शहीद जगदीश वत्स के भांजे श्री गोपाल नारसन ने संदेश के माध्यम से स्वर्गीय आशा राम सैनी को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा कहा कि इस देश की आजादी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और इनकी ही कुर्बानियों और बलिदानों के कारण आज हम आजादी का सुख भोग रहे हैं । श्रीगोपाल नारसन ने यह भी कहा कि इस देश के लोकतंत्र तथा इसकी लोकतांत्रिक व संवैधानिक संस्थाओं की प्रतिष्ठा को बचाने की जिम्मेदारी स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों को अपने कंधों पर उठानी होगी। समाधि स्थल पर गायत्री मंत्र का पाठ किया गया तथा कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर स्वाधीनता सेनानी स्वर्गीय आशा राम सैनी के पुत्र सुरेंद्र कुमार सैनी व धीरेंद्र कुमार सैनी तथा अन्य परिवारिक सदस्य श्रीमती कमलेश सैनी, नवीन निश्चल तथा मास्टर राजपाल सिंह आदि ने भी स्वर्गीय आशा राम सैनी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
Comments
Post a Comment