Posts

Showing posts from May, 2020

कोरोना से मुक्ति पुस्तक का विमोचन

प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने साइलेंस की शक्ति और कोरोना से मुक्ति पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से उपजी परिस्थितियों एवं लाक डाउन के कारण आईसोलेशन की जिंदगी जी रहे, नागरिकों में बढ़ती अवसाद की प्रवृति को समझने और इससे छुटकारा  पाने में पुस्तक से मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पुस्तक में बताए मनोविज्ञानिक और आध्यात्मिक उपायो को अत्यंत सहज ढंग से प्रस्तुत किया गया है। लेखक, सहायक निदेशक, सूचना, मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि इस पुस्तक को डॉ शिप्रा मिश्रा के साथ सयुक्त रूप से लिखा गया। पुस्तक की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड समस्या नही बल्कि अवसर है। हमें अब कोरोना वायरस के साथ जीना सीखना होगा अपने जीवन की दैनिक दिनचर्या मे बदलाव करना होगा। कोरोना की वैश्विक महामारी आने के बाद लोगों में एक प्रकार से जीवन के प्रति भय और नकारात्मक दृष्टिकोण पैदा हुआ है। जिसके चलते लोग मानसिक तौर पर परेशान हैं और नींद एवं तनाव जैसी स्थिति का सामना कर रहे है, जिसके कारण लोगों की जीवन शैली पर नक

कैसा समय प्रभु ने दिखाया

कैसा समय प्रभु ने दिखाया चारो तरफ कोरोना का साया आना जाना भी दूभर हो गया लॉक डाउन एक कहर हो गया चोपट हो गए सब काम धंधे व्यापार भी हो गए अब तो मन्दे बीमार अपराधी नजर आने लगा बीमारी अगर वह छिपाने लगा कब तक बहेगी कोरोना की धारा क्या बच पाएगा इससे जग सारा बुलट ट्रेन नही, एक वैक्सीन खोजो कोरोना का स्थायी समाधान खोजो। ------श्रीगोपाल नारसन

पीएम केयर फंड का हिसाब केंद्र सरकार को देना होगा- राठी

                            देहरादून 26 मई:-उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने अखिल भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर उत्तराखंड के विभिन्न जिलों व शहरों वह ब्लॉकों में कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं उत्तराखंड कांग्रेश प्रभारी श्री अनुग्रह सिंह जी व अन्य नेताओं पर भाजपा सरकार के इशारे पर दर्ज मुकदमे के विरोध में सांकेतिक धरना उपवास सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक किया गया इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस किसान कांग्रेस कमेटी से जुड़े कार्यकर्ता गण किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री श्री सुशील राठी जी के नेतृत्व में कैंप कार्यालय गोल्डी मार्केट चकराता रोड देहरादून में सांकेतिक धरने पर बैठे उपवास किया               इसी क्रम में प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री श्री सुशील राठी जी ने कहा की जिस तरह देश भर में अराजकता का माहौल है वह देखने लायक है हम स्वतंत्र भारत देश के स्वतंत्र नागरिक कहलाते हैं वही कोई जानकारी मांगने पर मुकदमा कर रहे हैं के कांग्रेसी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं उत्तराखं

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के घर को सील किया

राजधानी देहरादून में उत्तराखंड के कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के घर को सील किया गया है। साथ ही प्रशासन ने महाराज के घर पर होम क्वारंटाइन का स्टीकर भी चस्पा किया है। दरअसल कुछ दिन पहले दिल्ली से कुछ लोग सतपाल महाराज के घर पहुंचे थे। सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कोरोना काल के निर्देशों के हिसाब से कैबिनेट मंत्री के घर को सील कर दिया।  सतपाल महाराज के घर दिल्ली से कुछ लोग पहुंचे थे। केंद्र की गाइडलाइन के हिसाब से अगर कोई व्यक्ति रेड जोन से ग्रीन जोन या फिर ऑरेंज जोन में आता है तो उसे 10 से 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन होना पड़ेगा। ऐसे में महाराज के घर आये लोगों को प्रशासन ने क्वारंटाइन किया। इसके साथ ही उनके घर के बाहर होम क्वारंटाइन का स्टीकर भी चस्पा कर दिया गया है। ऐसे में अब न ही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के घर कोई आ सकता है और न ही कोई घर से कोई बाहर जा सकता है। घर क्वारंटाइन किए जाने के बाद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपना ऑफिस भी सरकारी आवास में शिफ्ट कर दिया है। जिससे आने वाले लोगों से वहीं मुलाकात की जा सके। इससे न सिर्फ क्वारंटाइन नियमों का पालन

वर्तमान स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हूँ- हरीश रावत

मैं, अपने प्रवासी भाई-बहनों की वर्तमान स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हूँ। मैं, राज्य सरकार से प्रवासियों व क्वारंटाइन आदि की समस्याओं को लेकर आग्रह करता हूँ कि, तत्काल इस तरफ ध्यान दें। मैं, अपने विधायकगणों, पूर्व विधायकगणों, जो लोग विधानसभा का चुनाव लड़े हैं, कांग्रेस से,  उन सबसे हाथ जोड़कर के अपील करना चाहता हूँ कि, वो इन क्वारंटाइन सैंटरों की व्यवस्था में सहयोग करें और यहां पर व्यवस्थाओं को अपने-अपने क्षेत्रों में सुधारें। कांग्रेस के दूसरे हमारे प्रभावशाली लोग, इस काम पर लगे हैं। यूथ कांग्रेस ने जो बल्क में मास्क बांटने की मुहिम चलाई है। मैं, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष जी से आग्रह करना चाहूंगा कि, वो जगह-जगह अपने वॉलिंटियर्स को भेजकर के उनकी माध्यम से वहां सामग्री उपलब्ध करवाएं। कम से कम,  हर सेंटर में सैनीटाइजर, साबुन, मास्क और खाने व पानी की व्यवस्था, रहने की ठीक से व्यवस्था, ये सब सुनिश्चित करनी पड़ेगी। जिन व्यवस्थाओं की जिस तरीके की बानगी, लोगों से मुझे सुनने को मिल रही हैं, उससे मैं बहुत चिंतित हूँ।  इसलिये मेरा, अपने साथी, सहयोगियों से अपील है कि, जिस तक भी मेरी बात पहुंचे, वो बरा

बदहाल इंतजाम

बदहाल इंतजाम ----उतराखण्ड प्रदेश में  बाहर से आ रहे प्रवासियों को कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार उन्हे कुछ समय के लिए कवारंटीन  कर रही है। सरकार चाहती है कि जब तक इन लोगों की रिपोर्ट नहीं आती जब तक इन लोगों को उनके परिजनों से दूर ही रखा जाये ।इसलिए कवारंटीन केंद्र बनाये गये हैं। लेकिन सरकार इन केंद्रोंपर किसी भी प्रकार की कोई सुविधा मुहैया नहीं कर रहीं हैं। कही रहने की व्यवस्था ठीक नहीं है लोग अपनी ही चादर जमीन पर डालकर पडने पर मजबूर है ।उनको हमेशा खतरा रहता है कि रात में सोते समय कोई जहरीला जानवर न काट ले और न ही इन लोगों को सही खाना ही मिल रहा है। कुछ लोगों को तो अपने घरवालों के लिए घर से ही खाना लाना पड रहा है। सरकार ने जो   मैनयू तैयार किया है उसमें नाश्ता में अलग अलग दिनों में चाय के साथ केला, दलिया या ब्रेड आदि दिया जाता है। दोपहर के खाने में दाल रोटी चावल सब्जी दी जानी चाहिए। शाम को चाय के साथ बिस्कुट या समोसा दिया जाता है लेकिन धरातल पर ऐसा नहीं है। कांग्रेसी सरकार को इन सभी बातों से प्रदेश सरकार को अवगत कराती हैं। जैसे कि पूर्व सीएम श्री हरीश रावत जी ने सोमवार को रात फेस

कोरोना की संख्या 357 हो गयी

देहरादून। सूत्रों के अनु सार 8 नये मामले कुछ देर पहले टिहरी के पाये गये हैं जिन्हें मिलाकर प्रदेश में कुल संख्या 357 हो गयी है।

कोरोना को समस्या नही एक सुनहरा अवसर मानिए

कोरोना को  समस्या नही एक सुनहरा  अवसर मानिए संस्कारो को  अपनाने का परमात्म दिया  अवसर जानिए मुखरता  क्षीणता लाती है मौन साधना  शक्ति बढाती है जहां विज्ञान  असफ़ल हो जाए वहां अध्यात्म  राह दिखाये कोरोना बचाव के  जो उपाय सुझाए है ब्रह्माकुमारीज ने  राजयोग से अपनाए है इस रहस्य को ही  शब्दों में पिरोया है मनोज-शिप्रा ने  पुस्तक रूप में संजोया है। -----श्रीगोपाल नारसन

ईद-उल-फितर आपसी भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश लेकर आता है- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों, विशेषतौर पर राज्य के मुस्लिम नागरिकों को ईद-उल-फितर के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद-उल-फितर आपसी भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश लेकर आता है। खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है।         मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से घर पर रहकर ही इबादत करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए त्यौहार को मनाने की अपील की है।

केन्द्र सरकार के इशारे पर राजनैतिक द्वेष की भावनाओं के कारण जो झूठा मुकदमा दर्ज किया

Image
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज जिला मुख्यालय नई टिहरी सहित जनपद के विभिन्न स्थानों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्रीमती सोनिया गांधी जी के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा  कर्नाटक में राजनीतिक द्वेष की भावना से  दर्ज किये गई मुकदमे के विरोध में  सांकेतिक धरना दिया  गया । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज पूरे जनपद भर में  अपने अपने  आवासों ओर कार्यालयों  में धरना देकर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी द्वारा केन्द्र सरकार के पीएम केयर फण्ड का लेखा-जोखा मांगे जाने पर कर्नाटक में गया है उसकी हम निंदा करते है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय गुनसोला ने कहा कि यह प्रतीत होता है कि केंद्र सरकार अपनी दमनकारी नीतियों के तहत विपक्षी नेताओं को झूठे मुकदमे में फँसाने की कार्यवाही कर रही है। जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। जिला पंचायत  सदस्य संगठन के  अध्यक्ष जयवीर सिंह रावत ने कहा कि हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि  श्रीमती सोनिया गांधी जी पर लगाए गए मुकदम

कोरोना वॉरियर्स की आरती उतारी

कुमाऊं मंडल विकास निगम चौकोड़ी परिसर में वैश्विक महामारी के खिलाफ दिन रात सेवा में जुटे कोरोना वॉरियर्स की ग्राम पंचायत चौकोड़ी व स्थानीय महिलाओं द्वारा आरती उतारी गई । इस दौरान सामाजिक दूरी का भी पालन किया  गया ।क्षेत्र पंचायत सदस्य उडियारी निर्मला चुफाल के नेतृत्व में स्थानीय महिलाओं ने समस्त स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों, पर्यावरण मित्रों व निगम कर्मियों की पुष्प अर्पित कर विधिवत आरती उतारी। सामाजिक कार्यकर्ता हरीश चुफाल एकलव्य ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ स्थानीय जनता को लॉकडाउन के नियमों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में पर्यटक आवास गृह प्रबंधक दीप पंत, थानाध्यक्ष हेम चंद्र पंत, चौकी प्रभारी चौकोड़ी विजय नेगी, डॉ. पीएस खोलिया, मनोज कुमार, राजेंद्र गोस्वामी, कैलाश मुरारी, गोल्डी खड़ायत, रमेश पांडेय, कंचन पांडे, पार्वती कार्की, सरस्वती भट्ट, ललित कार्की, त्रिलोक भट्ट, मनोहर भट्ट, मोहित मेहरा आदि मौजूद रहे।

पूरा उत्तराखंड ऑरेंज जोन घोषित

 संक्रमित दोगुने होने की दर में भी भारी गिरावट--उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के आधार पर पूरा उत्तराखंड ऑरेंज जोन में आ गया है। रविवार को प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमित मिलने पर ग्रीन जोन में शामिल सात जिलों को भी ऑरेंज जोन घोषित कर दिया है। इस संबंध में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं।--लॉकडाउन 4.0 शुरू होने से पहले प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के आधार पर जिलों का जोन तय किया था। उस समय प्रदेश के छह पर्वतीय जिले टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं था। जिससे ये जनपद ग्रीन जोन में ही थे।वहीं, हरिद्वार जिले को रेड जोन से हटा कर ग्रीन जोन में रखा था। जबकि ऊधमसिंहनगर, पौड़ी और उत्तरकाशी जिले को ग्रीन जोन से बाहर कर ऑरेंज जोन घोषित किया गाय था। देहरादून, ऊधमसिंह नगर और अल्मोड़ा जिले ऑरेंज जोन में रखे गए थे।-रविवार को सरकार ने ग्रीन जोन में शामिल सात जिलों को भी ऑरेंज जोन में शामिल कर दिया। जबकि छह जनपद पहले से ही ऑरेंज जोन में थे। पूरा प्रदेश अब ऑरेंज जोन में आ गया है। मुख्य सचिव उत्प

उत्तराखंड में कांग्रेस का प्रदर्शन

राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ कर्नाटक में मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ कांग्रेस ने रविवार को प्रदेश भर में जिला और शहर कार्यालयों में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया । दून में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में नेताओं ने पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में धरना दिया । कांग्रेस ने कहा कि यदि सोनिया के खिलाफ केस वापस नहीं हुआ तो सड़कों पर उतरेंगे । सुबह 11:00 बजे प्रीतम सिंह के नेतृत्व में मुख्यालय आए कांग्रेस नेताओं ने धरना दिया । केंद्र और राज्य सरकार पर विपक्ष का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की । प्रीतम  ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस जरूरतमंदों की सहायता कर रही है । जबकि भाजपा ने सहायता पर भी केवल सियासत  ही की । पीएम केयर्स फंड में पारदर्शिता के लिए सवाल उठाया तो केंद्र सरकार के इशारे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ कर्नाटक  में मुकदमा दर्ज करा दिया गया । महामंत्री - संगठन विजय सारस्वत ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ,महामंत्री आर्येंद्र शर्मा ,पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, राजेंद्र शाह , महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्म

कोरोना संक्रमितों की संख्या 332 हो गयी

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का मामला बेहद तेजी से बढ़ने लगा है,प्रवासियों की वजह से कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है इस बात को आज अब सूबे के मुख्यमंत्री ने भी हल्द्वानी में हुई समीक्षा बैठक में मान लिया है।राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या अब और ज़्यादा बड़ गयी है।उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विशेष हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 25 मई को दोपहर 2 बजे तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 332 हो गयी है,आज 15 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं,हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 58 कोरोना पॉजिटिव अब तक स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।

आजादी के नायक स्वर्गीय आशा राम सैनी को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

आजादी के नायक स्वर्गीय आशा राम सैनी को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि   रुड़की -महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय आसाराम सैनी की 29 वी पुण्यतिथि उनके गांव जलालपुर डाडा में कोरोना संकट के चलते बहुत ही सीमित और सादगी पूर्ण ढंग से मनाई गई। क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ममता राकेश समेत ग्राम तथा परिवार के गिने-चुने लोगों ने उनकी समाधि स्थल पर पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हवन किया तथा उसके बाद समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वर्गीय आशा राम सैनी का भावपूर्ण स्मरण किया गया। क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ममता राकेश, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति  (हरिद्वार) की कार्यकारिणी के सदस्य धीरेंद्र कुमार सैनी व अन्य पारिवारिक सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान कर उनके राष्ट्र के प्रति योगदान की चर्चा की।विधायक श्रीमती ममता राकेश ने कहा कि  देश सदैव स्वर्गीय आशा राम सैनी का ऋणी रहेगा,जिन्होंने देश के लिए यातनाएं झेली थी।उन्होंने कहा कि हमें उनके सपनों के भारत का निर्माण करने के लिए उनके पदचिन्हों पर चलना होगा । साथ ही हमें आपस मे भाईचारे की भावना को मजबूत

यह एक भ्रम है कि भाजपा हिंदुत्ववादी पार्टी है‌- श्याम सिंह रावत

यह एक भ्रम है कि भाजपा हिंदुत्ववादी पार्टी है‌। यदि यह हिंदुओं की हितैषी होती तो पिछले 6 साल में कश्मीरी पंडितों की ससम्मान कश्मीर वापसी कर दी गई होती। यदि भाजपा को हिंदुओं की चिंता होती तो इसके शासन में आज ‌गर्मी के मौसम में हजारों किलोमीटर पैदल चल-चलकर करोड़ों हिंदू भाई अपार कष्ट नहीं झेल रहे होते। यदि भाजपा को हिंदुओं की जरा भी चिंता होती तो जिन ‌पैदल चल रहे मज़दूरों के लिए‌ इनके मुख्यमंत्री बसें उपलब्ध नहीं करा पाये, उनको दूसरों  के द्वारा उपलब्ध कराई गई बसों से जल्दी से जल्दी ‌उनके घर भेज देते। यदि भाजपा हिंदुओं की सुख-समृद्धि के लिए प्रयत्नशील होती तो मोदीराज में सर्वाधिक तबाही हिंदू किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों, युवाओं की न हुई होती। मुसलमानों से सैकड़ों सालों का बदला लेने का भ्रम फैलाकर संघ-भाजपा ने लाखों-करोड़ों हिंदुओं के जीवन में ‌भूख, मूढ़ता, हिंसा, कंगाली, बीमारी, लाचारी का अंधकार भर दिया है। भाजपा सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों की हितैषी है और ‌यह ‌संघ तथा उसके प्रेरणास्रोत—गोलवलकर और विनायक सावरकर के बताए रास्तों पर ही चल रही है। ‌इसीलिए मोदी और भागवत अंबानी-अडाणी को व

राज्य का किसान अपनी फसलों को मरे हुए दामों पर मंडी पर छोड़ने पर मजबूर ना हो

उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी की ऑनलाइन बैठक संपन्न हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों से किसान कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने कांग्रेस को राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री माननीय हरीश रावत जी एवं किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी माननीय सुरेंद्र सोलंकी जी वह किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव उत्तराखंड प्रभारी माननीय अजय चौधरी जी ने चर्चा कर बैठक की जिसमें बैठक संयोजक प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री श्री सुशील राठी जी के नेतृत्व में अपने-अपने जिलों व क्षेत्रों की  किसानों से संबंधित समस्याओं को किसानों से संबंधित समस्याओं को रखा जिसको सुनकर माननीय हरीश रावत जी ने अपनी ओर से दिशा निर्देश दिए और कहा कि राज्य के किसानों की समस्याओं को राज्य के शासन-प्रशासन के समक्ष उठाने को कहा इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुशील राठी जी सहित अन्य सभी पदाधिकारियों ने कहा कि उत्तराखंड में किसान न्याय योजना मुहिम चलाएं एवं सभी फसलों की जो मूल्य है वह

उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण का आंकड़ा 244 पहुंच गया

उत्तराखंड के लिए इस वक्त की सबसे बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण का आंकड़ा 244 पहुंच गया है। 23 मई रात 8:00 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून से 8 कोरोनावायरस संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसके अलावा हरिद्वार से एक, उधम सिंह नगर से तीन, रुद्रप्रयाग से तीन ,पौड़ी गढ़वाल से दो ,और नैनीताल जिले से सबसे ज्यादा 55 मामले सामने आए हैं। ग्रीन जोन रुद्रप्रयाग में तीन मरीज कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही पूरे के पूरे उत्तराखंड के हर जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। रुद्रप्रयाग जिला ही एकमात्र जिला बचा हुआ था जहां कोरोना वायरस संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया था। लेकिन अब रुद्रप्रयाग में कोरोनावायरस संक्रमण के 3 मामले सामने आ गए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 244 हो गया है।

प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 173 पर पहुंच गई

उत्तराखंड में शनिवार की सुबह कोरोना संक्रमण के 20 मामले सामने आए हैं। आज मिले संक्रमितों में तीन अल्मोड़ा, सात चंपावत, दो देहरादून, एक हरिद्वार, दो नैनीताल, दो पिथौरागढ़ और तीन उत्तरकाशी के हैं।  इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 173 पर पहुंच गईहै।  शाम तक मरीजों की संख्या बढऩे की आशंका है।  चंपावत जनपद में सबसे ज्यादा कोरोना के 7 मरीज मिले हैं. ये सभी गुरुग्राम, पुणे और मुंबई से बनबसा आए थे। स्क्रीनिंग में 39 लोगों का तापमान ज्यादा पाया गया था, इसके बाद इनके सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए थे. जिसमें 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 7 मामले सामने आए थे .... जिनमें तीन देहरादून और दो-दो हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर जिले में मिले थे।

कोरोना वॉरियर कॉन्स्टेबल संजय गुर्जर की पत्नी को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले कोरोना वॉरियर कॉन्स्टेबल संजय गुर्जर की पत्नी को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा। 5 मई को संजय गुर्जर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी वो देहरादून के प्रेमनगर थाने में कार्यरत थे।उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी  श्रीमती प्रियंका को सम्मान राशि के तौर पर ये चेक दिया गया है,साथ ही परिवार की हर सम्भव मदद का भी आश्वासन दिया गया है।आपको बता दें कि कॉन्स्टेबल संजय गुर्जर के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा एक बेटी भी है जो तीसरी कक्षा में पढ़ती है,संजय गुर्जर की मौत के बाद अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डीआईजी देहरादून को निर्देश दिए है कि जल्द ही प्रियंका की पुलिस विभाग में नियुक्ति की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाय।  गौरतलब है कि राज्य सरकार के निर्देश पर कोरोना योद्धाओं की जीवन क्षति पर सम्मान राशि के तौर पर 10 लाख रुपये देने का प्रावधान किया गया है।

पर्यटन उद्योग, कारोबारियों व कार्मिकों को बड़ी राहत

पर्यटन उद्योग, कारोबारियों व कार्मिकों को  बड़ी राहत    कोरोना संकट काल में लोकडौन से परेशानहाल प्रदेश के पर्यटन उद्योग , इससे जुड़े कारोबारियों और कर्मचारियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है।मंत्रिमंडल ने तय किया कि पर्यटन महकमे और अन्य विभागों में पर्यटन व्यवसाय में पंजीकृत। में कार्यरत 2.15 लाख और ऑटो, ई-रिकशा में पंजीकृत 27 हजार कर्मचारियों समेत कुल 2.43 लाख कर्मिकों को एकमुश्त एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत लिए गए ऋण पर अप्रैल से जून माह तक ब्याज नही देना होगा। पर्यटन व्यवसायियो को वार्षिक जल मूल्य वृद्धि में राहत देते हुए छह फीसदी की छूट देने का निर्णय लिया है।इसीतरह तकरीबन दो लाख परिवहन व्यवसायियो को वाहन के परमिट और मोटर यान कर में छूट देने पर मुहर लगाई गई।   त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल की गुरुवार को 14 बिन्दुओ पर निर्णय लिया गया। सरकार के प्रवक्ता व मदन कौशिक ने बताया कि मंत्रिमंडल ने लोकडौन अवधि में पर्यटन, परिवहन और शराब के  कारोबारियों को राहत दी है। पर्यटन विभाग और अन्य विभागों में संभंधित 82579 पंजीकृत इकाइयो

श्रम कानूनों के साथ छेड़छाड़ करने के विरोध केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

भडकी यूनियन----सभी ट्रेड यूनियन की ओर से श्रम कानूनों के साथ छेड़छाड़ करने के विरोध केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। गाॅधी पार्क में इकट्ठा हुए सभी संगठनों के वक्ताओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ भारी रोष जताया। उन्होंने कहा कि यदि सरकार 8घन्टे से बढाकर 12घन्टे कार्य करने का नियम बनाती है तो हम सभी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर मजबूर हो जायेंगे। आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने भी इस श्रमिक विरोधी नीति का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि हम ऐसी किसी भी नीति को बर्दाश्त नहीं करेंगे। आयुध निर्माणी समेत अन्य संस्थानो के निजीकरण को रोकने ,लोक डाउन के दौरान बेरोजगार हुए पंजीकृत एवं गैर पंजीकृत मजदूरों को 10000रूपये प्रति माह का सहयोग, यात्री किराये में छूट देने की मांग की है। सीटू,एटक, इंटक, बैंक, बीमा आदि संगठनों के सदस्य इसमें शामिल हुए। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्रदर्शन के दौरान सोशल डिसटेंसिग का पूरा ध्यान रखा गया ।इस अवसर पर सीटू अध्यक्ष राजेंद्र नेगी ने, एटक महामंत्री अशोक शर्मा, इंटक अध्यक्ष हीरा सिंह,बैंक के संयोजक एस एस रजवार, किसान सभा के अध्यक्ष सुरेन्द्र सजवाण आदि उपस

चारधाम मंदिर परिसरों के होंगे ऑनलाइन दर्शन

उत्तराखंड:चारधाम मंदिर परिसरों के होंगे ऑनलाइन दर्शन, ऑडियो सुनकर कर सकेंगे पूजा-अर्चना---लॉकडाउन के चलते श्रद्धालुओं के मंदिरों में प्रवेश पर रोक को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चार धाम और अन्य मंदिर परिसरों के ऑनलाइन दर्शन की सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की पहली बैठक में उन्होंने अधिकारियों को यह व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। कहा कि गर्भगृह को ऑनलाइन नहीं दिखाया जाएगा, ऐसे में जो लोग पूजा-अर्चना करना चाहते हैं, उनको परिसर के दर्शन करवा ऑडियो के माध्यम से पूजा करवाई जाए।---मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में हुई बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड में सबके हक-हकूकों का ध्यान रखा जाएगा। बैठक में मंदिरों एवं उनसे जुड़ीं प्रमुख पांडुलिपियों एवं अन्य एतिहासिक महत्व की सामग्री का संग्रहालय बनाने पर भी चर्चा की गई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार द्वारा धार्मिक यात्रा के समुचित संचालन को अंतर्विभागीय समन्वय के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएग

सीमा प्रतिबंध खत्म हो सकता है 31 मई के बाद

*सीमा प्रतिबंध खत्म हो सकता है 31 मई के बाद*  लॉकडाउन के चलते मजदूरों के पलायन के कारण आर्थिक गतिविधियों को शुरू करना तो मुश्किल हो ही रहा है ,साथ ही मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना भी चुनौती बन गया है। लॉगडाउन के चौथे चरण के बाद यानी 31 मई के बाद राज्यों की सीमाओं का प्रतिबंध खत्म हो सकता है। दूसरी तरफ घरों तक पहुंचे मजदूरों को वहीं पर रोजगार देने केंद्र में कुछ उच्च स्तरीय कोशिशें शुरू हो गई हैं। इसके लिए सामाजिक कल्याण व अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय समूह बनाया गया है। लॉक डाउन के चौथे चरण में पहुंचने के बाद और छूटो के साथ आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने में बड़ी बाधा मजदूरों की कमी का होना है । राज्यों की सीमाएं सार्वजनिक परिवहन और निजी के लिए अधिकांशतः बंद होने के चलते यह दिक्कतें और बढ़ी हैं । सरकार में एक विचार यह भी है कि जब ट्रेन द्वारा लोग एक राज्य से दूसरे राज्य आ जा सकते हैं तो सीमाएं भी खोल देनी चाहिए ।इससे लोगों को कामकाज तक पहुंचने में आसानी होगी और सबसे ज्यादा लाभ औद्योगिक इकाइयों को होगा जो  अधिकांश राज्यों में सीमावर्ती क्षेत्रों में है ।

त्रिवेन्द्र सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने आज हुई कैबिनेट मीटिंग की जानकारी दी

देहरादून। त्रिवेन्द्र सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने आज हुई कैबिनेट मीटिंग की जानकारी दी, जिसके अनुसार :- 1- कोविड-19 से सम्बन्धित बाॅर्डर पर क्वारन्टीन किए जाने सम्बन्धी मा0 उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में होने वाले व्यवस्थागत, संस्थागत समस्या की जानकारी मा0 न्यायालय को दी जाएगी। सरकार ने कहा कि मुश्किल है आदेश का अनुपालन। 2- 15वें राज्य वित्त आयोग के अनुदान धनराशि का निकायों में वितरण दरों में परिवर्तन किया गया है। ग्राम व क्षेत्र और जिला पंचायत में 35ः30ः35 को बदल कर क्रमशः 75ः10ः15 किया जाएगा। कुल 852 करोड़ रूपए की धनराशि में से 575 करोड़ रूपए पंचायती राज एवं 278 करोड़ शहरी निकाय को दिया जाएगा। 3- उत्तराखण्ड जोत चकबन्दी नियमावली 2020 को मंजूरी पर भी सहमती दी गयी। इसके अन्तर्गत नाम, परिभाषा, नोटिस भेजना, अधिसूचना जारी करना, इत्यादि को स्पष्ट किया गया है। 4- पेयजल संस्थान के प्रबन्ध निदेशक पद की चयन प्रक्रिया में वार्षिक प्रविष्टि के लिए समय सीमा 08 वर्ष की जगह 05 वर्ष कर दी गयी। 5- मदिरा दुकानों के लाकडाउन में बन्द रहने की अवधि में फुटकर अनुज्ञापी के पिछले वित्त वर्ष म

डॉ. हर्ष वर्द्धन को डब्ल्युएचओ का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का हर्ष कैसे मनाया जा सकता है- श्याम सिंह रावत

डॉ. हर्ष वर्द्धन को डब्ल्युएचओ का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का हर्ष कैसे मनाया जा सकता है?  आज शाम आई एक खबर के अनुसार भारत के स्वास्थ्यमंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन को अगले तीन साल के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के 34 सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है और वे संभवत: 22 मई को जापान के डॉ. हिरोकी नाकातानी की जगह लेंगे। वे डब्ल्यूएचओ के दक्षिण-पूर्व एशिया समूह के लिए भारत की ओर से नामित होंगे। यह निर्णय पिछले साल दक्षिण-पूर्व एशिया ग्रुप ने कर लिया था। यह पद पूर्णकालिक जिम्मेदारी वाला नहीं है और डॉ. हर्षवर्द्धन को सिर्फ बैठकों में शामिल होना होगा। कार्यकारी बोर्ड का मुख्य काम स्वास्थ्य असेंबली के फैसलों व पॉलिसी तैयार करने के लिए उचित सलाह देने का होता है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब अमेरिका की ओर से कोरोना वायरस को लेकर डब्ल्यूएचओ पर चीन से मिलीभगत करने का आरोप लगाया गया है। यहां तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने WHO पर बीजिंग का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए उसकी फंडिंग को पूरी तरह से रोक देने की चेतावनी दी है। ट्रंप ने WHO के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस आध्यनोम ग्रेबियेसस को

देहरादून से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 2703 यात्री रवाना

देहरादून से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 2703 यात्री रवाना, यात्रियों के चेहरों में दिखी खुशी---देहरादून, जेएनएन। देहरादून में फंसे बाहरी राज्यों के लोगों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से उनके राज्य भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दून से मणिपुर के लिए एक और बिहार के लिए दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को रवाना किया गया। मणिपुर जाने वाली ट्रेन में 402 और बिहार के अररिया जाने वाली टेन में 1152 व खगरिया जाने वाली ट्रेन में 1149 कुल 2301 यात्री रवाना किए गए। घर वापसी करते इन यात्रियों के चेहरे पर सुकून देखते ही बनता था। हालांकि इस दौरान कई बार शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ती नजर आई।कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन में करीब दो माह बाद देहरादून---रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की चहल-पहल दिखी। सुबह नौ बजे मणिपुर के यात्रियों को लेकर पहली ट्रेन रवाना हुई। इसके लिए सुबह साढ़े छह बजे से ही स्टेशन पर मणिपुर के यात्रियों जिनमें अधिकांश दून के विभिन्न संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र शामिल रहे को बसों में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से थर्मल स्क्रीनिंग के बाद लाया गया।

राज्य में प्रवासियों की जाँच ..

राज्य में प्रवासियों की जाँच ......   विभिन्न प्रदेशों से प्रवासियों का सिलसिला जारी है।मंगलवार को विभिन्न प्रदेशों से तरेसठ प्रवासी अपने घरों को पहुँचे।जिनका धर्मावाला चौक आैर उपजिला चिकित्सालय में स्वास्थय परीक्षण कर थर्मल स्क्रीनिंग की गयी। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी प्रवासियों  को होम क्वांरटाइन किया गया । हिमाचल और यूपी की सीमाओं से विभिन्न प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों का परीक्षण अब धर्मावाला बैरियर पर किया जा रहा  है । लेकिन सभी प्रवासी स्वस्थपाये गये।सभी प्रवासियों को होम क्वांरटाइन में रहने के सख्त निर्देश दिये गये हैं । किसी भी तरह से होम क्वांरटाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाईकी जायेगी।विकासनगर  में बंकिम मेमोरियल एजुकेशन फॉउन्डेशन की ओर से गांव-गांव में चल रहा थर्मल स्क्रींनिग अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। फॉउन्डेशन सदस्यों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक भी किया।कांग्रेस कार्यकर्ता रियाज ने ग्रामीणों को महामारी से बचाव

122 हो गए कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने 20 मई की देर शाम विशेष हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए राज्य में दो और नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की है, नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ो में से एक उत्तरकाशी और दूसरा टिहरी गढ़वाल का है जिनकी उम्र क्रमशः 29 और 25 है।ट्रेवल हिस्ट्री के मुताबिक ये दोनों कुछ दिन पहले मुंबई महाराष्ट्र से उत्तराखंड लौटे थे।इन दोनो को मिलाकर अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 122 हो गयी है।

एक पार्टी ने बसे भेजी दूसरी ने रोक लगाई-श्रीगोपाल नारसन

एक पार्टी ने बसे भेजी दूसरी ने रोक लगाई पैदल चल रहे मजदूरों पर किसी को भी दया नही आई श्रेय किसको मिल रहा है यह विचार छोड़ देते जो सेवा को आगे आ रहा उसकी ही सेवायें ले लेते राजनीति से पहले मानव धर्म है काश!यह समझ लेते भूखे,थके बेहाल पथिको को बसों का ही आसरा दे देते। -----

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फेसबुक के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कहा

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फेसबुक के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कहा कि क्यों हरिद्वार की चीनी को तीती बनाने में लगे हो। किसानों का,पूरे उत्तराखंड की स्थिति है कि, कहीं 31 जनवरी तक का भुगतान हुआ है, तो कहीं ज्यादा से ज्यादा 15 फरवरी तक का हुआ है। किसानों का भुगतान करवाईये, किसान बहुत खराब हालत में हैं। आपके, नेता ने किसानों का कर्ज तो माफ किया नहीं, उनको तो कोई पैकेज दिया नहीं और जो किसानों का आप पर है, उसका भुगतान नहीं कर रहे हैं। दूसरा, अभी कुछ स्थानों पर बड़ी मात्रा में गन्ना बाकी है। चीनी मिलें, तोलने में आनाकानी कर रही हैं। बिल्कुल आपको, साफ ऐलान करना चाहिये कि, जब तक सब गन्ना, मिल तक नहीं पहुंच जायेगा, चीनी मिलें बंद नहीं होंगी। विशेष तौर पर लक्सर की चीनी मिल को ये निर्देश देना पड़ेगा।  

वोटजुगाड़ू लोगों को अपनी वोट की तिकड़म देखनी होती है-श्याम सिंह रावत

वोटजुगाड़ू लोगों को अपनी वोट की तिकड़म देखनी होती है इसलिए उनका कोई भी काम इससे परे नहीं होता। इसके लिए वे तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं और मनमानी करने के अभ्यस्त होते हैं। उनकी ऐसी प्रवृत्ति ही बन जाती है। यह अत्यंत दुखद है कि सड़कों पर इस भरी गर्मी में भूखे-प्यासे अपने दुधमुंहे बच्चों, वृद्ध माता-पिता और गर्भवती महिलाओं के साथ पैदल घर लौट रहे मजदूरों के साथ राजनीतिक हितों के लिए अमानवीय व्यवहार राजनेताओं द्वारा किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेताओं द्वारा मजदूरों के लिए उपलब्ध कराई गई एक हजार बसों को परमिट, फिटनेस आदि कानूनी औपचारिकताओं के भंवरजाल में फँसाकर अपनी संवेदनहीनता का परिचय दिया है। क्या वे नहीं जानते कि जब नेताओं की रैलियों के लिए बस ही नहीं ट्रकों तक में लोगों को लाकर भीड़ जुटाई जाती है, तब कानूनी प्रावधानों की सुध किसी को नहीं आती। सब जानते हैं कि देश में कोरोना वायरस फैलाने में सत्ताधारियों का अड़ियल रवैया और हद दर्जे की लापरवाही जिम्मेदार है। तो अब जब परिस्थितियां क्रमशः बिगड़ती जा रही है तो ऐसे में भी

लगातार बढ़ रहा ग्राफ - दो और मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि,

प्रदेश में आज दो और कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। उत्तरकाशी जनपद में दिल्ली से लौटे युवक और हरिद्वार जनपद के रुड़की में मुंबई से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद सूबे में संक्रमितों का आंकड़ा 113 पहुंच गया है। देहरादून में कोरोना के सबसे ज्यादा 47 मरीज हैं। रुड़की के मोहम्मदपुर मोहनपुरा निवासी एक व्यक्ति में कोरोना पुष्टि हुई है। व्यक्ति कुछ दिन पहले ही मुंबई से रुड़की आया था। कोरोना पुष्टि के बाद व्यक्ति को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। उधर उत्तरकाशी में भी डुंडा निवासी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसकी ट्रैवेल हिस्ट्री दिल्ली से बताई जा रही है।

ब्रह्माकुमारीज ने सिद्ध कर दिखाया-श्रीगोपाल नारसन

ब्रह्माकुमारीज ने सिद्ध कर दिखाया रोगप्रतिरोधक है उनकी काया सात्विक भोजन उनका आहार सदा मन मे रहते अच्छे विचार प्रभु याद में उनका बीतता जीवन राह भटको को दे देते नवजीवन प्रदूषण रहित पैदा करते है ऊर्जा सूर्य की किरणों से मिलती है उर्जा योगिक खेती करते वे निराली स्वयं प्रभु करते फ़सल रखवाली राजयोग साधना से कोरोना भगाया ब्रह्माकुमारीज पर नही इसका साया। -----श्रीगोपाल नारसन

मा० वितमंत्री निर्मला सीतारमन जी ने पाँचवीं प्रेसवार्ता भी बीस लाख करोड़ बाटने के लिए अंतिम बता कर डाली

जैसी उम्मीद थी मा० वितमंत्री निर्मला सीतारमन जी ने पाँचवीं प्रेसवार्ता भी बीस लाख करोड़ बाटने के लिए अंतिम बता कर डाली  ,इसमें RBI से पहले ली गई आठ लाख करोड़ भी शामिल है ,भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रक्षा क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ा कर 74  प्रतिशत कर दी ,सार्वजनिक उपक्रमों को पहले ही अपने मित्र उधोगपतियूँ को कौड़ी के दाम दे रही है सरकार ।हमारे कई सार्वजनिक उपक्रम सरकारी काम न मिलने के कारण जबरन बंदी के कगार पर पहुँच गए ।याद होगा रैफ़ल को काम हिंदुस्तान एरोनोटिक (HAL)से छीन कर किसे दिया गया Air India ,ONGC ,BHEL ,BEL ,सहित कई दर्जन उपक्रम सरकार की उपेक्षा या कहे एक साज़िश के तहत बंदी की कगार पर पहुँचा दिये गए ।श्रम क़ानून का बदलाव हायर एंड फ़ायर युग का आरम्भ करेंग़ा ,असंगठित क्षेत्र के कामगार हो या छोटे व्यापारी उनको तत्काल आर्थिक संकट से उबारने ने को कोई राहत नज़र नही आइ है ,सवाल है कि अर्थव्यवस्था का चक्का कैसे घुमें ,कई आर्थिक विशेषज्ञ  से राय लेने में क्या हर्ज है ,आप stake holders  से बात करने को राज़ी ही नही हैं आम आदमी के हाथ में क्रय शक्ति नही आइ तो हालात और ख़राब

इटली की एक सांसद सारा कुनियल ने संसद में बिल गेट्स पर आरोप लगाया है- श्याम सिंह रावत

इटली की एक सांसद सारा कुनियल ने संसद में बिल गेट्स पर आरोप लगाया है कि वे कई दशकों से दुनिया भर में आबादी घटाने की नाजायज गतिविधियों में शामिल रहे हैं। उन्होंने भरे सदन में यहां तक कहा कि बिल गेट्स वैक्सीन अपराधी हैं और इसके लिए उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सारा कुनियल के संसद में दिये इस भाषण को पूरी दुनिया में अभूतपूर्व बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोविड-19 के किसी भी वैक्सीन का अभियान चलाया जाता है तो सारे सांसदों को इसका विरोध करना चाहिए क्योंकि इस प्रकार के टीकाकरण अभियान भ्रष्टाचारी तत्व चला रहे हैं। हैरानी की बात है कि भारत के किसी भी चैनल ने इस खबर को नहीं दिखाया। क्या यह खबर भारत और भारतीय जनता के मतलब की नहीं है? जबकि उन्होंने अपने भाषण में खुल कर कहा है कि बिल गेट्स भारत और अफ्रीका में विशेष रूप से सक्रिय रहे हैं। दुनिया भर का मीडिया बिल गेट्स के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों को तवज्जो देता है, यहां तक कि उनके अपने देश अमेरिका में भी मीडिया दिखाता है। कोविड-19 के मामले में बिल गेट्स की संदिग्ध भूमिका के खिलाफ आज दुनियाभर में प्रदर्शन हो रहे हैं, तब भी हमारे देश के समाच

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने

Image
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अपने विधानसभा चकराता के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से मुलाकात कर कोरोना महामारी संकट के चलते लागू लॉक डाउन के कारण स्थानीय ग्रामवासियों, छोटे व मध्यम दुकानदारों तथा स्थानीय काश्तकारों को हो रही परेशानियों तथा समस्याओं को सुना। उसके बाद तहसील त्यूणी के कथियान में खत सिलगांव के स्थानीय नेतागणों व कार्यकर्ताओं की बैठक में शिरकत करते हुए सभी उपस्थितजनों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए "सामाजिक दूरी" का पालन करने, बेहद जरूरी होने पर ही घरों से निकलने व मॉस्क पहनने की अपील करते हुए ग्रामवासियों को मॉस्क एवं सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराये।

उत्तराखंड में लागू लॉकडाउन 4

देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 96 पहुंच गई है। देहरादून में कोरोना मरीजों की संख्या 47, नैनीताल में कोरोना मरीजों की संख्या 16, उधमसिंहनगर में कोरोना मरीजों की संख्या 20, हरिद्वार में कोरोना मरीजों की संख्या 7, अल्मोड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या 2, पौड़ी में कोरोना मरीजों की संख्या 2, उत्तरकाशी में कोरोना मरीजों की संख्या 02 है। अभी तक 52 कोरोना मरीज पूर्णतः स्वस्थ  हो चुके  हैं। उत्तराखंड में डबलिंग रेट-15.5 दिन है जबकि रिकवरी परसैन्ट 56% है, जो काफी अच्छी है। प्रदेश में काँटेन्मेंटजोन की संख्या -7 हैं । उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में लॉकडाउन-4 के दौरान पूर्व की व्यवस्थाएँ जारी रहेगी। जबकि कुछ नई गाईडलाइन्स भी की गई हैं जो निम्नलिखित हैं- 1.मॉल, सिनेमा घर, शिक्षण उसंस्थान रहेंगे बंद। ऑनलाइन क्लास रहेंगी जारी। 2. स्टेडियम में बिना दर्शकों के हो सकता है खेलों का आयोजन। 3. सभी धार्मिक स्थानों पर भीड़ रहेगी प्रतिबंधित। 4. उत्तराखंड में ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में सभी दुकानें सुबह 7:00 बजे स

उत्तराखंड भूमि हरिद्वार ने नया इतिहास रचाया है

उत्तराखंड भूमि हरिद्वार ने नया इतिहास रचाया है कोरोना बीमारी पर काबू कर स्वयं को सुरक्षित बनाया है खतरे का संबल रेड ज़ोन में जिसकी गिनती होती थी बाहर से आने वाली जनता भी यहां आने से डरती थी भला हो कोरोना योद्धाओं का मेहनत उनकी रंग ले आई जो प्रभावित हुए थे बीमारी से स्वस्थ हुए वे ,उनकी हुई विदाई। ---श्रीगोपाल नारसन

पहाड़ के लोग दिल्ली-NCR में बने गरीबों के मददगार, कोरोना संकटकाल में पेश की मिसाल

लॉकडाउन में काम-धंधे बंद हुए तो ज्यादातर लोग वक्त बदलने का इंतजार करते हुए घरों में बैठ गए। कुछ लोग शहर छोड़कर गांव लौट आए, लेकिन इनमें कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने मायूसी भरा यह इंतजार करने के बजाय हौसला दिखाते हुए मुश्किल के इस वक्त को इंसानों की सेवा का जरिया बना लिया। ऐसे ही कुछ लोगों का एक समूह है कात्यायिनी चैरिटेबल ट्रस्ट। प्रवासी उत्तराखंडियों का ये संगठन दिल्ली- गाजियाबाद, वसुंधरा, इंद्रापुरम, नोएडा या फिर खोडा में गरीब और बेसहारा लोगों का पेट भरने का इंतजाम कर रहा है। संगठन से जुड़े ज्यादातर लोग पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं। संगठन के निदेशक गोपाल असवाल हैं, जबकि महासचिव पद की जिम्मेदारी कात्यायिनी घिल्डियाल के पास है। संगठन से जुड़ी कुसुम असवाल भी घर-घर जाकर गरीबों की मदद कर रही हैं। पहाड़ के लोगों का ये संगठन दिल्ली में इतना शानदार काम कर रहा है, जिसके बारे में जानकर आप भी गर्व से भर उठेंगे। कोरोना वायरस के संक्रमण काल में जब अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी बस किसी तरह पहाड़ लौट आने के लिए तड़प रहे थे, उस मुश्किल वक्त में इस संगठन के लोगों ने पहाड़ जाने के बजाय दिल्ली में

आज रात 8 बजे होगा प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन

आज रात 8 बजे होगा प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन   आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर देश को संबोधित करने वाले हैं, जहां तक उम्मीद जतायी जा रही है पीएम मोदी देश को लॉक डाउन 4.0 को लेकर कोई बड़ा एलान कर सकते हैं,साथ ही सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कोरोना कोविड 19 को लेकर क्या कुछ कदम उठाए जा रहे हैं इस बारे में भी पीएम जनता को बता सकते हैं।    

प्रदेश के कृषि, कृषि विपणन, कृषि प्रसंस्करण, कृषि शिक्षा, उद्यान एवं फलोद्योग एवं रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल ने बैठक की

प्रदेश के कृषि, कृषि विपणन, कृषि प्रसंस्करण, कृषि शिक्षा, उद्यान एवं फलोद्योग एवं रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में ओलावृष्टि और वर्षा से कृषि और उद्यान में होने वाले नुकसान के आकलन के सम्बन्ध में बैठक ली। बैठक में जानकारी दी की ओलावृष्टि और वर्षा से कृषि और उद्यान में लगभग 26 करोड़ 34 लाख है के नुकसान की जानकारी मिली है। इनमें से 1 करोड़ 82 लाख का नुकसान देहरादून जनपद में हुआ है। इस सम्बन्ध में समस्त जनपदीय कृषि एवं उद्यान अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे ओलावृष्टि और वर्षा से होने वाले नुकसान की जानकारी सम्बन्धित एसडीएम के माध्यम से मण्डी को सूचना भेजें। इसके अतरिक्त फूल व्यवसायी एवं उत्पादकों को होने वाले नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है एवं नुकसान की भरपाई के लिए भारत सरकार को पत्र लिखा जायेगा। बैठक में रिवर्स पलायन करने वाले लोगों को रोजगार देने के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि विभिन्न सेक्टरों में योजनाऐं बनायी जायें। रोजगार एवं मार्केटिंग विपणन के लिए, हार्टिकल्चर मिशन एवं हार्टिकल्चर मार्केटिंग बोर्ड द्वारा रिटेल आउटलेट स्थापना की जाये

विस्तारित लॉकडाउन -तृतीय चरण- सातवां दिन- हरीश रावत

विस्तारित #लॉकडाउन -तृतीय चरण- सातवां दिन      #उत्तराखंड अपनी #अर्थव्यवस्था के दीर्घकालिक सुधार पर यदि विचार करेगा, तो उसे खेती व शिक्षा, दोनों पर एक साथ मंथन करना चाहिये। यूं उत्तराखंड भी कृषि प्रधान राज्य है, मगर खेती के समांतर राज्य में 'नौकरी' शब्द भी महत्वपूर्ण है। पहले राजकीय सेवाएं थी, अब प्राइवेट सेवाएं भी शिरोधार्य हैं। दोनों के लिये अच्छी शिक्षा आवश्यक है। #उत्तराखंड निवासी, कंस्ट्रक्शन व खेती श्रमिक बहुत कम हैं, व्हाइट कॉलर जॉब, राजकीय सेवा के बाद उत्तराखंड की प्रमुख प्राथमिकता है। इधर राज्य में बड़ी संख्या में आई.टी.आईज के खुलने के बाद व्ल्यू कॉलर जॉबों सहित, अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में आपको उत्तराखंडी नौजवान कार्यरत मिलेगा। यह एक अच्छा लक्षण है। हम केरल व दक्षिण के राज्यों के बाद सबसे अच्छी स्थिति वाले पलायनित समूह हैं। हमें एक गतिशील समाज के बतौर जॉब्स के नेचर में आ रहे परिवर्तन के प्रति सदैव सचेत रहना चाहिये। इस हेतु शिक्षा का निरंतर वैश्विक व राष्ट्रीय बदलाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना आवश्यक है। 15 वर्ष पहले की आई.टी.आईज या पॉलिटेक्निक के विषय अब

विधानसभा #रायपुर क्षेत्र के रिंग रोड गढ़वाली कॉलोनी की आदर्श कॉलोनी- प्रीतम सिंह

Image
आज विधानसभा #रायपुर क्षेत्र के रिंग रोड गढ़वाली कॉलोनी की आदर्श कॉलोनी एवं नेहरू ग्राम मे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्री प्रभुलाल बहुगुणा एवं श्री विनीत डोभाल जी द्वारा कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ किये जा रहे राहत व बचाव कार्यों का निरीक्षण कर उनके द्वारा क्षेत्र के लोगों को उपलब्ध कराये गए खाद्यान्न किट को जरुरतमन्द लोगों को वितरित किया। कोरोना वायरस महामारी के इस संकट के दौर में आज प्रदेश सरकार कहीं कुछ करती हुई दिखाई नहीं दे रही है, आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा अपने निज़ी संसाधनों से गरीब जरूरतमन्दों को खाद्यान्न किट, पके हुआ भोजन के साथ साथ वायरस से बचाव के लिये मास्क, ग्लब्स, सेनिटाइज़र भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस भीषण संकट की घड़ी में कोरोना फाइटर्स के रूप में कार्य कर रहे कांग्रेस पार्टी के सभी साथी बधाई के पात्र हैं।

विरोध में उठने वाली हर आवाज का दमन कर दिया

बचपन में बाबा एक कहानी सुनाते थे कि जंगल मे एक गैंडा रहता था जो प्रोपेगैंडा चलाने में माहिर था। वह अपने प्रोपेगैंडा, झूठ, अफवाह इत्यादि से ऐसा तिलिस्म खड़ा कर देता था कि क्या झूठ है और क्या सच है, इसमें अंतर करना मुश्किल हो जाता था।  इसी प्रोपेगैंडा और झूठ के तिलिस्म पर वह अपने विलासी मित्र को पूरे जंगल का राजा बनाने में सफल हो गया। फिर पॉवर मिलने के बाद गैंडा एक-एक कर अपने सभी विरोधियों का काम तमाम कर दिया। विरोध में उठने वाली हर आवाज का दमन कर दिया। उसके बाद बेखौफ होकर अपनी संपत्ति दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ाने लगा। अपने बेटे को बड़े ओहदे पर बैठा दिया। जो भी उसके खिलाफ लिखता बोलता था, वह मॉर्निंग वॉक करना भूल जाता था क्योंकि गैंडा उसका शिकार करवा देता था। उससे बहुत सारे लोग खौफजदा रहते थे।  आगे कहानी बहुत लंबी है, फिर कभी बाद में सुनाएंगे। अंतिम पैरा सुन लीजिए— एक बार जंगल में एक बड़ी आफत आ गयी। गैंडा बहुत दिनों से दिख नहीं रहा था। तो कुछ लोगों ने अफवाह उड़ा दी कि गैंडा बहुत बीमार है और अब वह बचेगा नहीं। यह बात धीरे-धीरे पूरे जंगल में पहुँच गयी। फिर यह बात गैंडे को पता चली तो उसने अपने

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह AIIMS में भर्ती

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सीने में दर्द की शिकायत है। इस वक्त का डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं और अगले 12 घंटे में उनकी रिपोर्ट सामने आ जाएगी। न्यूज़ एजेंसी ए एन आई के मुताबिक डॉ मनमोहन सिंह को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार्डियो डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। हालांकि फिलहाल उनकी स्थिति नॉर्मल बताई जा रही है। लेकिन आने वाले 6 से 7 घंटों में यह स्थिति साफ़ हो पाएगी। बताया जा रहा है कि डॉ मनमोहन सिंह की शाम को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

मां जब सबसे प्यारी है

मां जब सबसे प्यारी है सारे जग से न्यारी है मां बिना कोई रह न पाए ठोकर लगे मां याद आए मां ईश्वर का रूप लगे मां की गोद मे सुख मिले इतनी खूबियां होने पर भी मां घर मे क्यों बोझ बनी जो घर मां से चलता था उस घर मे क्यों गैर बनी वर्द्धाश्रम में क्यों है मां संतान क्यों बेरहम बनी। ---श्रीगोपाल नारसन