वैश्विक महामारी COVID-19 की अभी कोई कारगर दवा नहीं बन सकी है- श्याम सिंह रावत

वैश्विक महामारी COVID-19 की अभी कोई कारगर दवा नहीं बन सकी है लेकिन मेरठ के चिकित्सकों द्वारा किए गए इलाज से कोरोना संक्रमित 13 मरीज ठीक हुए तो उम्मीद की एक किरण जागी है। 


मेरठ में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 64 हो गई है, जबकि इनमें से 13 मरीज ठीक हो गए हैं और एक की मौत हुई है। ठीक हुए मरीजों की घर वापसी को चिकित्सक बड़ी कामयाबी मान रहे हैं।


मेरठ के मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी डॉ. तुंगवीर सिंह आर्य ने बताया कि कोरोना के मरीजों को मलेरिया में दी जाने वाली क्लोरोक्विन, एंटी-रेट्रोवायरल ड्रग, स्वाइन फ्लू में दी जाने वाली टेमीफ्लू व गले की दवा एजिथ्रोमाइसिन के कॉम्बीनेशन का अच्छा असर देखा गया और रोगियों की हालत में तेजी से सुधार हुआ।


डॉ. आर्य ने बताया कि कुछ समय बाद मालूम हुआ कि एचआइवी एड्स में दी जाने वाली दवा भी इसमें कारगर है। हमने पहले कोरोना संक्रमित मरीज को इसका डोज दिया तो तीन-चार दिन बाद ही वे स्वस्थ होकर घर चले गए।


चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना से डरें नहीं, बल्कि डाॅक्टर की सलाह मानें और अच्छी डाइट लें, खुद को घर के दूसरे सदस्यों से अलग रखें। यदि घर में धूप आती है तो कुछ देर धूप में जरूर बैठें। खुश रहने की कोशिश करें। 


श्याम सिंह रावत 


Comments

News Point Popular

प्रथम ग्रासे मक्षिका पात:

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में जन समस्याओं एवं जन शिकायतों को सुना

मुख्यमंत्री ने की जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया