देहरादून 30 जनवरी 2020 श्री पंचायती मन्दिर समिति रजि0 द्वारा आज बंसत पंचमी के अवसर पर मॉ सरस्वती की पूजा अर्चना, हवन उपरान्त प्रसाद वितरण में उपस्थित लोगो के बीच में हलवा वितरित किया गया। पं0 शशि बल्लभ शास्त्री द्वारा मॉ सरस्वती की स्तूति करते हुए भजन गायन किया गया। इस अवसर पर श्री पंचायती मन्दिर समिति के प्रधान राजकुमार, उपमंत्री दलीप कुमार, भण्ड़ारी हेमन्त अग्रवाल, विपिन रतूड़ी, सुमित अरोड़ा, अनुज अरोड़ा व मन्दिर समिति के सदस्यगण सहित काफी संख्या में श्रृद्धालुओं ने भजन का रस्सास्वादन करते हुए प्रसाद गृहण किया।

देहरादून 30 जनवरी 2020

श्री पंचायती मन्दिर समिति रजि0 द्वारा आज बंसत पंचमी के अवसर पर मॉ सरस्वती की पूजा अर्चना, हवन उपरान्त प्रसाद वितरण में उपस्थित लोगो के बीच में हलवा वितरित किया गया। पं0 शशि बल्लभ शास्त्री द्वारा मॉ सरस्वती की स्तूति करते हुए भजन गायन किया गया। इस अवसर पर श्री पंचायती मन्दिर समिति के प्रधान राजकुमार, उपमंत्री दलीप कुमार, भण्ड़ारी हेमन्त अग्रवाल, विपिन रतूड़ी, सुमित अरोड़ा, अनुज अरोड़ा व मन्दिर समिति के सदस्यगण सहित काफी संख्या में श्रृद्धालुओं ने भजन का रस्सास्वादन करते हुए प्रसाद गृहण किया।


Comments

News Point Popular

प्रथम ग्रासे मक्षिका पात:

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में जन समस्याओं एवं जन शिकायतों को सुना

मुख्यमंत्री ने की जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया