नर्सिंग अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति नहीं तो बैठूंगा धरने परः हरीश रावत

देहरादून। पिछले तीन सालों से लटकी भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आयुर्वेद अभ्यर्थियों के आंदोलन को उस समय बल मिल गया जब बुधवार को पूर्व सीएम हरीश रावत अभ्यर्थियों से मिलने आयुर्वेद विवि परिसर पहुंचे। यहां उनकी समस्याओं को सुना और पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। 30 नर्सिंग स्टाफ के पदों को लंबे समय से लटकाए जाने पर रावत ने गहरी नाराजगी प्रकट की। कहा कि अभ्यर्थी कई दिनों से धरने पर बैठे हैं। उन्हें अनसुना किया जा रहा है। पूर्व सीएम ने इस मौके पर कहा कि यदि नर्सिंग अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति नहीं मिलती है तो वह स्वयं धरने पर बैठ जाएंगे। कहा कि वह अभ्यर्थियों की लड़ाई में पूरी तरह से उनके साथ हैं। उन्होंने कुलपति प्रो. सुनील जोशी और कुल सचिव प्रो. माधवी गोस्वामी से कहा कि वह इस बाबत नियुक्ति पत्र जारी करने पर जल्द कार्रवाई करें।
मंत्री सख्तः दो को चयन कमेटी की बैठक - नर्सिंग अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया पर विभागीय मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने बुधवार को अपने तेवर और कड़े कर दिए। मामले पर संज्ञान लेते हुए विवि अधिकारियों और प्रशासन को इस बाबत मामले का जल्द निस्तारण करने को कहा। साथ ही दो दिसंबर तक इस पर ठोस कार्रवाई कर बैठक अमल में लाएं।
जल्द नियुक्ति का भरोसा - उधर आयुर्वेद विवि के कुलपति प्रो. सुनील जोशी ने कहा कि वह अभ्यर्थियों की समस्या को लेकर गंभीर हैं। अस्पताल में उन्हें भी नर्सिंग स्टाफ की आवश्यकता है। चयन कमेटी गठित कर जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की उम्मीद है।


Comments

News Point Popular

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की

देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 लाख की धनराशि

मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु रूपये 131.75 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने किया गायक सुभाष बड़थ्वाल के गीत का विमोचन

कोविड-19 से लड़ाई हेतु 5 वेंटिलेटर मशीन, 2000 सैनिटाइजर (500उस), 3000 मास्क, 500 ऑक्सीमीटर, 400 थर्मामीटर, उत्तराखण्ड सरकार को प्रदान किये

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी. इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की