पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा ककड़ी-रायता, मशरुम पार्टी में भारी बारिश के बावजूद उम्ड़ा जनसैलाब
पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत द्वारा देहरादून के ई0सी0 रोड़ स्थित वैड़िग प्वाईंट में रायता, ककड़ी, मशरुम, पकौड़ी व गेठी की पार्टी आयोजित की गई थी, कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी भागीदारी की व पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने हाथ से उन्हे रायता सहित कई व्यंजन का स्वाद चखाया, प्रीतम सिंह ने भी तमाम व्यजनों का जमकर लुत्फ उठाया। जिसमें विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक व ट्रेड़ यूनियन से जुड़े लोगो ने जमकर भागीदारी की, इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखण्डियत व उत्तराखण्ड़ के व्ंयजन, परिधान, मड़वा, झगोरा, गेठी व अन्य पहाड़ी उत्पाद उनके एजेण्ड़े के मुख्य बिन्दु है उन्होने अपने मुख्यमंत्री काल में कई ऐसी छोटी-छोटी पहल की थी जो उत्तराखण्ड़ के सरोकारों व उत्तरखण्डियत की पहचान को बनायें रखने के लिये महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती थी परन्तु अब उत्तराखण्डियत को कमजोर किया रहा है वे हर पल अपनी पूरी शक्ति के साथ सरकार के एजेण्ड़े से इसको विलुप्त नही होने देगें। उन्होने जोर देकर कहा कि मैं राज्य के किसानों के उत्पाद, राज्य का शिल्प, परिधान व काष्ट-कला, व्यंजन हमारे राज्य की आर्थिकी व पर्यटन के मुख्य आधार बनाये रखने के लिये और आगे बढ़ाया जायें। उन्होने चिन्ता प्रकट करते हुए कहा कि हमारी सरकार के समय छोटी-छोटी की गई पहलों को बंद कर दिया गया है इससे राज्य के विकास को बाधा पहुॅचेगी।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने हाथ से गेठी, पत्यूड़, रायता, जलेबी, पकौड़ी, मशरुम, पहाड़ी ककड़ी व टिमोले के पत्ते में रखकर परोसी।
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी खुले मन से हरीश रावत जी आदर सत्कार में भागीदारी की।
कार्यक्रम में पदमश्री अवघेश कौशल, कई विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, बीसीसीआई के राज्य अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला सहित, सीपीएम से सुरेन्द्र सिंह सजवाण, सीपीआई से बच्ची राम कंसवाल, घाद, उत्तरखण्ड़ राज्य आन्दोलनकारी मंच से प्रदीप कुकरेती, राम लाल खण्डूरी, कर्मचारी संगठनों सहित कई दिग्गज नेताओं व विभूतियों ने शिरकत की, भारी बारिश के बावजूद कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ पड़ा।
Comments
Post a Comment